लातेहार, मई 19 -- लातेहार संवाददाता। स्कूलों में बेंच डेस्क समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रशासनिक दावे लातेहार जिले में पूरी तरह भ्रामक साबित हो रहा है। सामान्य स्कूलों की तो बात ही क्या करना है, यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी बच्चियों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता महुआडांड़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे,तो वहां छात्राएं जमीन पर बैठी हुई मिली। उनके साथ जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के लोग भी उपस्थित थे। परंतु जमीन पर बैठी बच्चियों को देखकर किसी भी अधिकारी के माथे पर शिकन तक नहीं आयी। डीसी भी बच्चियों से कुछ सवाल पूछे और जमीन पर बैठकर उनकी कॉपियां चेक की, उसके बाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कहते ह...