लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार प्रतिनिधि। युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला नियोजन कार्यालय की ओर से सोमवार को एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला खेल स्टेडियम परिसर में संपन्न हुआ। भर्ती कैम्प का विधिवत शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया। उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने में जिला नियोजनालय की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित निजी कंपनियों से अधिकाधिक अभ्यर्थियों को रोजगार देने की अपील की। जिला नियोजन सह जिला कौशल पदाधिकारी श्री कुमार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना के तहत प्रशिक्षण अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए निरंतर भर्ती कैम्प और रोजगार ...