लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था की सूरत बिगाड़ रही है। लातेहार शहर से गुजरने वाली एनएच -39 अंतर्गत मेन रोड के धर्मपुर मोड़ ,थाना चौक, जुबली चौक, स्टेट बैंक के समीप, बाईपास चरमुहान आदि जगहों में फुटपाथ दुकानदार और ऑटो चालकों के कब्जे में होने के कारण जगह-जगह पर जाम लगते हैं। जिसके कारण तंग गली-मोहल्लों से शहरवासियों को गुजरना पड़ता है। कभी कभार तो मुख्य चौक चौराहों पर हेलमेट आदि जांच अभियान भी जाम का कारण बनते नजर आये है। इसके अलावा एनएच 39 अंतर्गत मेन रोड की सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे बने हुए हैं। नमूने के तौर पर माको मोड, चेकनाका, स्टेट बैंक के समीप, थाना चौक के पास आदि। देखा जाए तो लातेहार से लेकर चंदवा तक एनएच की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। गड्ढे भी जाम का मुख्य कारण बनते हैं। जिला मुख्यालय की...