लातेहार, फरवरी 10 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स के समीप पिछले दो माह से हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि शहर पेयजल जलापूर्ति योजना के तहत नगर पंचायत द्वारा पाइप बिछाया गया, परंतु तालाब कॉम्प्लेक्स परिसर जाने वाले रास्ते में पाइप में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों की मानो तो उन्होंने नगर पंचायत में शिकायत भी की थी परंतु इसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया। आसपास के स्थानीय लोगों ने पाइप लीकेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...