लातेहार, मई 16 -- लातेहार, संवाददाता। भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान सभा का संयुक्त बैठक गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में गुरूवार को की गई। जिसमे अखिल भारतीय किसान सभा के झारखण्ड राज्य अध्यक्ष कॉमरेड बीएन सिंह और माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में 20मई को मजदूर ट्रेड यूनियन के देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिले के हेरहंज निवासी दुखन प्रसाद गुप्ता की पुलिस की पिटाई से हुई मौत पर दुःख व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। माले जिला सचिव बिरजू राम एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष बीएन सिंह ने पुलिस की बर्बरता की घोर निंदा करते हुए झारखण्ड सरकार से तत्काल थाना प्रभारी सहित घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मी पर 302 के तहत हत्या की मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफतारी की मांग किया है। क...