लातेहार, दिसम्बर 17 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के पेंशनर भवन में बुधवार को पेंशनर दिवस पर पेंशनर मांग दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है ,जिसे सरकार को देना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वेतन आयोग के आदेश को अधिकांश राज्य सरकार पेंशन निर्धारण हेतू मानती है, लेकिन जो राज्य सरकार आयोग के निर्णय को नहीं अपनाती है वे अन्य राज्यो से प्रेरणा लेकर अपनी पेंशन नीतियां निर्धारित करती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन गैर अंशदान है। इसे प्रतिबद्ध व्यय की एक मद माना जाता है और इसका बजट हर साल तैयार कर स्वीकृत किया जाता है।कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के 5 पेंशनरो क...