लातेहार, मार्च 5 -- लातेहार, संवाददाता। लातेहार में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है। हालांकि नेतरहाट में दक्षिण भारत से आए एक किसान के द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही थी। परंतु अन्य स्थानों पर इसकी खेती का कोई प्रचलन नहीं था । परंतु पहली बार लातेहार सदर प्रखंड के कुलगाड़ा गांव में किसानों ने बंजर भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती आरंभ की और बंपर उत्पादन भी किया। कुलगड़ा गांव निवासी श्रीकांत भगत ,रमेश भुर्इयां आदि के घर के पास उनकी जमीन काफी दिनों से बंजर पड़ी हुई थी। संसाधन और मार्गदर्शन के अभाव में श्रीकांत भगत के घर के पास स्थित जमीन में सिर्फ घास फूस ही उगती थी। इस संबंध में किसान श्रीकांत भगत ,रमेश भुर्इयां ने बताया कि उनकी यह जमीन बंजर पड़ी हुई थी। यहां मवेशियों को बांधते थे। कुछ दिन पहले वह भूमि संरक्षण विभाग के संपर्क में आए...