लातेहार, नवम्बर 4 -- लातेहार, संवाददाता। आगामी 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखंड @25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी 11 से 15 नवंबर तक जिला के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की। राज्य स्थापना दिवस पर 11 से 15 नवम्बर तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 नवंबर को रन फोर झारखंड का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कि...