लातेहार, सितम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसेों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना सोमवार की देर रात 11 बजे घटी। जहां रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर पतकी जंगल के पास एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मनिका निवासी शक्ति किशोर यादव (20) के रूप में हुई हैं। मृतक के भाई पिंटू यादव ने बताया कि शक्ति बाइक से घर लौट रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मारकर फरार हो गया। उधर दूसरी घटना मंगलवार सुबह रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास हुई। यहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार प्रभात कुमार (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गढ़वा जिला के कांडी ग्राम निवासी था और रेहला पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के रूप में क...