नई दिल्ली, जुलाई 3 -- झारखंड के लातेहार में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के डुरुवा पंपूकल की औरंगा नदी में डूबने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी एक बाहन और दोस्त के साथ नदी में नहाने गई थी। नदी में नहाने के दौरान बच्ची तेज धारा में बह गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। बाहर निकालकर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार की है। गुरुवाह की सुबह बच्ची अपनी बहन और दोस्त के साथ लेकर नदी किनारे पहुंची। इस दौरान तीनों नहाने लगीं। नहाने के दौरान बच्ची गहरे पानी में चला गया। यहां जाने के बाद वो डूबने लगी। जब इसकी जानकारी घरवालों को मिली तो उसे बचाने के लिए तुरंत पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया ...