रांची, मई 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। लातेहार के महुआटांड़ थाना में एक नाबालिग की पिटाई के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने सरकार को 24 जून तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। आरोप है कि लातेहार पुलिस ने हत्या के एक मामले में संदेह के आधार पर नाबालिग को पूछताछ के लिए थाना में लाकर तीन दिनों तक बेरहमी से पिटायी की थी। लातेहार निवासी दुर्गेश महतो 31 मार्च 2025 से लापता था। एक अप्रैल को लातेहार के एक खेत में खून से लथपथ उसका शव मिला था। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्गेश की मौत बिजली के करंट लगने से बताई जा रही थी, जबकि मृतक की मां मुनु देवी ने आरोप लगाया था कि दुर्गेश महतो की तीन-चार लोगों ने पिटाई की थी, जिससे वह खून से लथपथ था। जिस जगह पर लाश मिली थी, ...