लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार प्रतिनिधि। डेढ़ साल से लातेहार के पंचायत के जनप्रतिनिधियों को फंड नहीं मिला है। जिसके कारण जिले के पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है। उक्त फंड से पंचायत में बनने वाली नालियां ,सड़क,भवन व कूप मरम्मत,आधारभूत संरचनाएं आदि कार्य पर ग्रहण लग गया है। इधर जनप्रतिनिधियों का कहना हैं कि उनके चयन हुए 3 साल का समय बीत गया है ,परंतु डेढ साल से उन्होंने गांव के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किए हैं जिसके कारण उन्हें ग्रामीण से किए गए सवालों का जवाब देने में हिचकिचाहट हो रही है। इसे लेकर कई जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों से खरी खोटी भी सुनना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्र वित्त आयोग के तहत टाइड एवं अनटाइड फंड एवं राज्य सरकार द्वारा राज्य वित्त आयोग योजना में जिला परिषद पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में विकास करवान...