लातेहार, अगस्त 3 -- झारखंड सरकार गिरिडीह और दुमका में चिड़ियाघर और लातेहार के बेतला में टाइगर सफारी का निर्माण कराएगी। राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक में इससे जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बेतला टाइगर सफारी परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 250 करोड़ निर्धारित की गई है। टाइगर सफारी का निर्माण लातेहार जिले के पुतवागढ़ पीएफ (पलामू व्याघ्र आरक्ष के बाहर) क्षेत्र में 150 हेक्टेयर भूमि में होगा। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन निर्णयों के लिए सीएम का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में र...