लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार ,प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को भक्तों ने घट स्थापित करने के बाद मॉं दुर्गा के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की पूरी श्रद्धा से विधिवत पूजा-अर्चना की। इधर कई जगह पूजा समितियों ने पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल निर्माण कराने के लिए काली मंदिर पूजा समिति काली मंदिर के पूजा पंडाल में इस वर्ष राजस्थान के वीर पैलेस का प्रारूप दिखेगा। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल के दुर्गा पूर से आई कारीगरों की टीम पंडाल निर्माण कार्य में जुटे है। यह पूजा पंडाल करीब 35 फीट ऊंचा और करीब 40 फीट चौड़ा होगा। पंडाल निर्माण में करीब दस लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि यहां मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश, मां सरस्वती व भगव...