लातेहार, जनवरी 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। आजसू के जिला सचिव बिरेन्द्र ठाकुर ने राज्य सरकार से लातेहार जिला में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की है। इस जिले में ओबीसी को नौकरी में आरक्षण शून्य है। आजसू जिला सचिव बिरेन्द्र ठाकुर ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लातेहार जिला में ओबीसी की अच्छी खासी संख्या है। एकीकृत पलामू जिला में रहे लातेहार के ओबीसी के लोगो को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, लेकिन जब से लातेहार जिला अलग हुआ है, ओबीसी को आरक्षण के लाभ से वंचित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कई बार सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन अब तक ओबीसी जाति को आरक्षण का लाभ देने की पहल नहीं की गई है। आरक्षण नही देकर ओबीसी के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस मांग को लेकर आजसू की ओर से बहुत जल्द धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।...