लातेहार, नवम्बर 26 -- लातेहार, हिटी। संविधान दिवस के अवसर पर जिले मुख्यालय समेत सभी प्रखंडो में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के डीआरडीए सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराते हुए शपथ दिलाई गई। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में हम भारत के लोग. से शुरू होने वाली संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उपस्थित सभी कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों को जीवन एवं कार्य में अपनाने का संकल्प लिया। मौके पर डीसी ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष पूनम देवी, डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसी रामा रविदास, एसडीएम अजय कुमार रजक सहित कई अधिकारी एवं क...