लातेहार, फरवरी 16 -- लातेहार प्रतिनिधि । लातेहार में अभी पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई करने वाला औरंगा नदी में अभी पर्याप्त मात्रा में पानी है। तालाब और पोखरे भी भरे हुए है। जिले में पेयजल संकट अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के दिनों से शुरू हो जाता है। इन दिनों शहर में पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन लगातार हो रही है। बरसाती ढोड़ा भले ही सूख गये हैं, लेकिन अन्य जल श्रोत अभी भी जिंदा है। यहां प्राय: अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के दिनों से ही पेयजल संकट शुरू होने लगता है। चापानल एवं कुआं का जल स्तर घटने लगता है। यही हाल तालाब और आहर का भी होता है। जून तक ललमटिया डैम ठीक ठाक काम करता है। परंतु इसके बाद पानी के लिये लोग छटपटाने लगते हैं। वर्तमान में ललमटिया डैम का जल स्तर ज्यों का त्यों है। कुंआ का भी जल स्तर ठीक...