लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के ब्लॉक परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव की अध्यक्षता में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान के सह प्रभारी बेला प्रसाद,मनिका विस के विधायक रामचंद्र सिंह,संगठन सृजन कार्यक्रम के जिला प्रभारी अजय नाथ शाहदेव,पूर्व महासचिव शशिभूषण राय उपस्थित रहे। अभियान की शुरुआत लातेहार ब्लॉक से की गई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने भाग लिया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने हस्ताक्षर दर्ज किए। मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को आहत किया है और जनता के वोट की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जनजाग...