लातेहार, जून 17 -- लातेहार, संवादाता। लातेहार जिला बार एसोसिएशन सत्र 2025-27 के चुनाव की तारीख तय हो गई है। चुनाव 5 जुलाई को होगा। इसे लेकर स्टेट बार एसोसिएशन के सदस्य परमेश्वर मंडल और मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ऑब्जर्वर के रूप में सोमवार को लातेहार पहुंच प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई है। इसमें अधिवक्ता अनिल ठाकूर, संतोष रंजन और गणेश प्रसाद को शामिल किया गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरियन, प्रशासनिक सचिव और पांच कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। सत्र 2025-27 के लिए 81 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें से 18 मतदाताओं की सूची में त्रुटि पाई गई है। इन्हें सुधार के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। यदि ये सभी अपनी त्रुटियां स...