लातेहार, जून 14 -- लातेहार, प्रतिनिधि। उड़ान आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल ने लातेहार बाजार स्कूल में पांच कंप्यूटर सेट का वितरण शुक्रवार को किया गया। यह कार्यक्रम डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य रार्बट टोपनो व अन्य शिक्षकों ने उड़ान आईएएस अकादमी के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। डायरेक्टर श्रीअग्रवाल ने यह पहल जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। मौके पर शिक्षक अमेरिका प्रसाद व शिक्षिका सिंधु कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे। ...