लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025- 26 का नीलामी मंगलवार को जिला खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ। जिसमें लातेहार जिला भर के सभी खिलाड़ी उपस्थित हुए। लातेहार प्रीमियर लीग में 6 टीम के बीच मुकाबला होगा । छः टीम के मालिको की उपस्थित में टीम चयन भी किया गया। जिसमें अंकित कुमार पांडे लातेहार सुपर किंग के मालिक बने , जबकि उस टीम के कप्तान समरेश बादल बनाये गये। लातेहार इंडियन के मालिक दीपक कुमार पांडे तथा कप्तान धीरेंद्र सिंह सुरवार , लातेहार टाइटन के मालिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा कप्तान श्रवण महली बने, लातेहार बुल्स के मालिक समाजसेवी पवन कुमार तथा उनके कप्तान प्रभात कुमार यादव बने। लातेहार फाइटर के मालिक नगर पंचायत सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह जिसके कप्तान आका...