लातेहार, मई 28 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने लातेहार पुलिस की हाल के दिनों में उग्रवादी संगठनों के खिलाफ मिली बड़ी सफलताओं को सराहनीय बताया है। प्रतुल ने कहा कि जिम्मेदार विपक्ष का काम सिर्फ कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट करना नहीं होता है। अपितु अच्छे चीजों की प्रशंसा करना भी होता है। श्री प्रतुल ने कहा कि लातेहार पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के समन्वय से माओवादी उग्रवादी संगठन के 05 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर मनीष यादव मुठभेड़ में ढेर कर दिया और 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर कुंदन जी को गिरफ्तार भी कर लिया l प्रतुल ने कहा कि यह जानकारी मिल रही है कि मनीष यादव वही राक्षस था। जिसने अपनी टीम के साथ शहादत पाए सुरक्षाकर्मी के पेट में बम को लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। केंद्र सरकार के समन्वय...