लातेहार, सितम्बर 29 -- चंदवा में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआमिलान में 24 घंटे डॉक्टर बहाल करने की मांग चंदवा, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लातेहार एसपी कुमार गौरव ने रविवार की देर शाम चंदवा प्रखंड की जमीरा पंचायत अंतर्गत दुर्गा मंडल रोल महुआ मिलान पहुंचे। एसपी ने कार्यक्रम में आए विभिन्न गांवों के फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान एसपी कुमार ने युवाओं के बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को बाइक न देने, बच्चियों के बाल विवाह पर रोक लगाने, गांव में शराब जुआ की शिकायत सीधे पुलिस से करने की बात कही। ग्रामीणों ने जमीरा व माल्हन पंचायत के करीब एक दर्जन गांव को प्रखंड मुख्यालय तक जोड़ने वाले पहुंच पथ की खराब स्थिति, महुआ मिलान से चंदवा टोरी रेलव...