कोडरमा, अप्रैल 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में लातेहार और देवघर के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार ने 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 275 रन बनाए। इसमें विजय रोहित ने 108 रन, कृष्णा ने 74 रन और आयुष ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए देवघर की ओर से अंशुमान और कुमार शोभित ने तीन-तीन विकेट, हिमांशु ने दो विकेट,सागर और अनमोल ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी देवघर की टीम 23.5 ओवर में 67 रन पर ही ढेर हो गई । देवघर की ओर से अनुज ने 21 रन और हिमांशु ने 13 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए लातेहार की ओर से कृष्णा ने पांच विकेट, विजय ने दो विकेट और अमित, नीतीश,प्रियांशु ने एक-...