लातेहार, अक्टूबर 13 -- लातेहार प्रतिनिधि। लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्डों में लगाए गए अधिकांश स्ट्रीट लाइट फिलहाल खराब पड़े हुए हैं। जिससे नगर क्षेत्र के कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहते हैं। तीन वर्ष पूर्व ईईएसएल कंपनी के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 2827 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। इनमें से लगभग 250 से अधिक लाइटें लंबे समय से खराब हैं। परिणामस्वरूप शाम ढलते ही कई गलियों और सड़कों पर घना अंधेरा छा जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार, सुनील कुमार और चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि कई बार लाइट की मरम्मत को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस संबंध में नगर पंचायत के लाइट इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि ईईएसएल कंपनी की लापरवाही के कारण नगर क्षेत्र में ल...