लातेहार, अक्टूबर 7 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला में मनरेगा योजना के तहत हो रहे भ्रष्टाचार और फर्जी निकासी के खिलाफ आजसू पार्टी लातेहार ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर आजसू के जिला संगठन सचिव सरोज लोहरा ने डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में उन्होने लिखा हैं कि गारू प्रखंड के कोटाम पंचायत में कई ऐसे व्यक्तियों के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा की राशि की निकासी की गई है, जबकि वे वास्तविक रूप से लातेहार नगर पंचायत वार्ड-5 के निवासी हैं। जिसमें तब्बाक हुसैन जॉब कार्ड- जेएच 06-006005-003/7506,कामिल हुसैन जॉब कार्ड-जेएच 06-006005-003/7502,सोमन प्रवीन जॉब कार्ड- जेएच 06-006005-003/7504,मासुमा प्रवीन जॉब कार्ड-जेएच 06-006005-003/7505 शामिल हैं। सभी चारों लाभुक खान मुहल्ला, वार्ड-5 लातेहार नगर पं...