लातेहार, सितम्बर 11 -- लातेहार संवाददाता। लातेहार थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर रखा गया है। ज्ञात हो कि सुरेंद्र महतो को 22 मई को लातेहार थाना का प्रभार दिया गया था। लगभग चार माह तक उन्होंने थाने का संचालन प्रभार के तौर पर किया। अब उनके स्थान पर रमाकांत गुप्ता को लातेहार थाना का नया प्रभारी थाना प्रभारी बनाया गया है। लातेहार थाना एक निरीक्षक पदस्थापित थाना है, लेकिन बीते कई माह से यहां प्रभारी व्यवस्था ही चल रही थी। जिले में निरीक्षकों की कमी के कारण लगातार प्रभार की स्थिति बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...