लातेहार, अगस्त 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लातेहार जिले में हुए जमीन संबंधी हाल में हुए सर्वे में व्यापक पैमाने पर त्रुटियों के कारण जिले वासियों को हो रही परेशानी पर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही जिले के उपायुक्त से सर्वे में त्रुटि व विसंगतियों को दूर करने की दिशा में समुचित पहल करने की मांग भी की है। श्री शाहदेव ने कहा कि गत लंबे समय से चंदवा अंचल समेत संपूर्ण लातेहार जिले के रैयत व आम लोग हाल सर्वे में हुई त्रुटि के कारण काफी परेशान हैं। पूर्वजों की खतियानी जमीन भी सर्वे में आनाबाद बिहार सरकार में चली गई है, लोगों के जमीन का रकबा में त्रुटि है। जिस कारण लोगों के बीच विवाद भी बढ़ता जा रहा है व जमीन संबंधी विसंगतियों को दूर करने को लेकर आमलोग अंचल व कोर्ट कहचरी का चक्कर काटते काटते थक रहे हैं। प्रतुल ने ...