लातेहार, नवम्बर 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मोंथा तूफान और इससे हो रही बारिश ने लातेहार की अधिकांश सड़कों की स्थिति को बदहाल कर दिया है। जगह-जगह सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से आमजन का आवागमन मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण सड़कें कीचड़मय हो गई हैं, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विशुनपुर-केडू-डेमू मार्ग, इचाक और पोचरा, कोने से नरेशगढ़, सिकनी से बनहरदी, पांडेपुरा और पेशरार गांव की सड़कों की हालत सबसे अधिक खराब है। कई जगहों पर तो सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं, वहीं कुछ सड़कों पर गहरे गड्ढे और पानी भरे होने से छोटे वाहनों का गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने ब...