लातेहार, मई 5 -- चंदवा, प्रतिनिधि। गायत्री शक्तिपीठ चंदवा के सभागार में रविवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर लातेहार जिला समन्वयक लवकुमार तिवारी की अध्यक्षता में गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमे जिला स्तरीय एक कमेटी गठित की गई है। जिसमे सर्वसम्मति से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 के लिए संतोष कुमार सिन्हा को लातेहार जिला संयोजक, सचिव कृष्णाकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद,तथा सदस्य के रूप में संदीप प्रसाद , सुभाष गुप्ता, समन्वयन समिति के सदस्य के रूप मे कृष्णा सिंह,केदार नाथ महतो,आशिष सिंह को मनोनीत किया गया है। यह परीक्षा स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति के ज्ञान से अवगत कराने और उसमें निहित महान तत्वों को आत्मसात करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और इसका आ...