लातेहार, अक्टूबर 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर को किया जाना हैं। उक्त तिथि को लातेहार जिला के बालूमाथ ,चंदवा, बारियातू, लातेहार,मनिका गारू, बरवाडीह सहित सभी प्रखंडों के स्कूलों मे परीक्षा होगी। जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लातेहार जिला संयोजक संतोष कुमार सिन्हा सह संयोजक व कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 13 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है। इस परीक्षा में पंचम वर्ग से लेकर 12वीं वर्ग तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। इसके लिए कोर्डिनेटर की नियुक्ति की जायेगी श्री सिन्हा ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान पर...