लातेहार, नवम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यो का विस्तार गुरूवार को किया गया है। जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने बताया कि हरिशंकर यादव, गुंजर उरांव, सचिदानंद पांडेय, विश्वनाथ पासवान व मोतीउर्र रहमान को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। हेसामुल अंसारी को कोषाध्यक्ष, जबकि सुरेंद्र भारती, सईद अंसारी, निर्मल कुमार भारती, रामनरेश ठाकुर, अनिल सिंह, किशोर तिर्की, बिनेश्वर यादव, रंजीत कुमार राजू, समशुल अंसारी व भानु प्रसाद को जिला महासचिव बनाया गया हैं। प्रेम सिंह, मनोज यादव, बेरोनिका कुजूर, बहादुर उरांव, तसलीम अंसारी, कोमल किंडो, अजय प्रसाद, उमेश प्रसाद, सीता देवी, अवधेश मेहरा, संजय सिंह, वाजिद अंसारी, हशमद अंसारी व अब्दुल सतार को जिला सचि...