लातेहार, अप्रैल 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। लातेहार जिले में खेल और एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पार्वती रेस्ट हाउस में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह मौजूद थे। वहीं बैठक की अध्यक्षता रॉबर्ट मिंज ने की। इस बैठक में जिले के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, प्रशिक्षण प्रदान करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने के लिए लातेहार जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रॉबर्ट मिंज, उपाध्यक्ष सुशांत कुजूर और तनवीर अहमद, सचिव अनुभा ख़ाखा, सह सचिव मो़ महताब आलम, अजीत पाल कुजूर, तरसियुस कुजूर और कमल कुमार, कोषाध्यक्ष अमिता रंजना मिंज, कार्यकारी सदस्य संजय खाखा, सरिता एक्का, रसिक लकड़ा, लिनुस खलखो, मोती मिंज, अमरेश कुमार स...