लातेहार, जनवरी 19 -- लातेहार,प्रतिनिधि। रविवार को श्रीराम वाटिका होटल के सभागार में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत कार्यकारिणी सदस्य दोपहर से संध्या 5 बजे तक दुकानों पर जाकर नए सदस्यों को जोड़ेंगे। सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य होगी। किसी कारणवश अनुपस्थित रहने की स्थिति में 24 घंटे पूर्व संस्था को लिखित सूचना या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी देना आवश्यक होगा। सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सुशील कुमार अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, गजेन्द्र प्रसाद, प्रवीण प्रसाद, मुरली अग्रवाल, सु...