लातेहार, अक्टूबर 17 -- लातेहार संवाददाता। लातेहार जिले ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से राष्ट्रीय पटल पर पहचान बनाई है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव 2025 में लातेहार जिले को देश के टॉप परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले को आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय सशक्तिकरण, नवाचारपूर्ण पहल और प्रशासनिक दक्षता के लिए प्रदान किया गया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लातेहार जिले को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में देशभर के राज्यों एवं जिलों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और नीति निर्धारक उपस्थित रहे। लातेहार जिले को यह सम्मान उसकी टीम भावना और धरातल पर जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिला है। आदि कर्मयोगी अभियान के तह...