लातेहार, नवम्बर 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष जांच एवं छापेमारी अभियान शनिवार को चलाया गया। अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, फल विक्रेताओं एवं ठेला दुकानों में निरीक्षण किया गया। जांच टीम ने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए दुकानदारों से कुल 25 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया। साथ ही संबंधित दुकानदारों से 1100 रू का जुर्माना भी वसूला गया। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए इस अभियान में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा,जयलक्ष्मी भगत, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तथा कनीय अभियंता शामिल थे। अधिकारियों ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की जानकारी दी तथा भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की ...