लातेहार, अक्टूबर 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय कला उत्‍सव पांच और छह अक्‍टूर को रांची के झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में आयोजित किया गया। इस कला उत्‍सव में लातेहार के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। प्रतिभागी कला उत्‍सव में भाग ले कर छह अक्‍टूर को लातेहार लौट गये हैं। हालांकि लातेहार जिला को एक भी पुरस्‍कार नहीं मिल पाया, लेकिन जिले के प्रतिभागियों ने अपना उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन कर निणार्यक मंडली के सदस्‍यो को प्रभावित अवश्‍य किया। कला उत्‍सव के एकल गायन ( शास्‍त्रीय एकल) और एकल वादन में में एसओई, लातेहार की तियाशा टैगोर, संगीत गायन (लोक गीत) में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की टीम, संगीत वादन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के अर्पित राज, संगीत वादन में कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) बालुमाथ...