लातेहार, फरवरी 20 -- लातेहार प्रतिनिधि। लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंड के डार्क जोन में पेयजल संकट गहराना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ भूमिगत जल स्तर फरवरी के तीसरे सप्ताह तक 10 से 15 मीटर नीचे चला गया है। इसके अलावा गर्मी का आगमन जल्द होने के कारण नहर नदी तालाब डोभा कुंआ और चापाकल सूखने के कगार पर है। बता दें जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिले के पीएचईडी विभाग, एनआरईपी, विशेष प्रमंडल , सांसद व विधायक मद, 14वें एवं 15 वें वित्त से हजारों चापाकल करोड़ों रूपए की लागत से लगाये गए हैं। जिले के बारियातू प्रखंड में 813 चापाकल लगाए गए हैं, जिसमें 120 चापाकल बंद हैं। वहीं सदर प्रखंड में 1653 चापाकल में 218 चापाकल बंद हैं। वहीं चंदवा प्रखंड में 1572 चापाकल में 242 चापाकल बंद हैं। जबकि हेरंहज प्रखंड में 492 में 103 चापाकल बंद हैं। वहीं बालूमाथ प्र...