लातेहार, अक्टूबर 14 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू होते ही लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। घाट क्षेत्र में व्यापक सफाई की जरूरत है, वहीं पुल के नीचे से घाट तक पहुंचने वाला रास्ता भी जर्जर अवस्था में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष मिट्टी-मोरम से नदी तक बनाया गया अप्रोच पथ इस वर्ष हुई मूसलाधार बारिश में पूरी तरह बह गया है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में कठिनाई होगी। घाट के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां, गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है। बताया गया कि छठ पूजा के अलावा बाकी समय घाट पर नियमित सफाई नहीं होती, जिसके कारण घाट का स्वरूप काफी बदहाल हो गया है। छठ घाट के उत्तर दिशा में स्थित पुराना घाट पूरी तरह ध्वस...