लातेहार, अगस्त 27 -- लातेहार संवाददाता। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बारियातू के हॉस्टल में हुई आगलगी की घटना के बाद जिला प्रशासन रेस है। लातेहार जिले में संचालित सभी 27 आवासीय विद्यालयों में अग्निशामक यंत्र की उपयोगिता एवं आवश्यकताओं को लेकर स्थलीय जांच करने हेतु लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने 10 जांच समिति टीम को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। निर्देश में लिखा है कि सभी कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल लातेहार, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लातेहार, डीइओ और डीएसइ के द्वारा किया जायेगा। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि प्रखंडवार गठित टीम के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। कनीय अभियंता, बीपीओ और अग्निशामक पदाधिकारी टीम में शामिल डीसी लातेहार द्वारा गठित समिति में ...