लातेहार, अक्टूबर 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में हैंड वॉश की व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है। जहां यूनिट लगाए भी गए हैं, वहां या तो पानी की कमी है, या फिर साबुन और सर्फ की व्यवस्था नहीं की जाती। वर्ल्ड हैंड वॉश डे के अवसर पर यह स्थिति विभागीय लापरवाही को उजागर करती है, जबकि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। मंगलवार को राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय लहसनी तुलबुल का पड़ताल किया गया, जहां पानी की भारी असुविधा पाई गई। यहां छात्र एक छोटे जार के सहारे हाथ धोने को मजबूर हैं, जबकि साबुन या सर्फ की कोई व्यवस्था नहीं है। शिक्षक सुजित कुमार ने कहा कि पानी की कोई सुविधा नहीं हैं। जलमीनार का मात्र लोहा बचा हैं। इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओदान में भी स्थिति संतोषजनक नहीं...