लातेहार, नवम्बर 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पथ निर्माण विभाग में कार्यरत संजय कुमार की पुत्री ब्‍यूटी कुमारी ने (चार्टड एकाउंटेंट) की परीक्ष क्लियर कर ली है। उसकी इस उपलब्धि पर उसके पिता संजय कुमार एवं माता सविता देवी के अलावा उसके अन्‍य परिजन व शुभचिं‍तक काफी प्रसन्‍न हैं और उसके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है। ब्‍यूटी ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा लातेहार के केद्रीय विद्यालय से हुई है। इंटरमीडियट उसने रांची के डीएवी गांधीनगर से उर्तीण की और अब भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्‍थान के द्वारा आयोजित चाटर्ड एकाउंटेंड की परीक्षा उर्तीण किया है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा अन्‍य शुभ चिंतकों एवं अपने गुरूजनों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...