लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने रेस्क्यू कर मानव तस्करी से बचा लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किशोरी बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 3 पर अकेले बैठकर किसी से फोन पर बात कर रही थी। बरकाकाना स्टेशन पर मौजूद ऑल इंडिया लापता हेल्प डेस्क रांची खलारी के मुन्नु शर्मा ने संदेह के आधार पर चाइल्ड लाइन टीम बरकाकाना के अनुरंजन कुमार को इसकी जानकारी दी। अनुरंजन कुमार ने किशोरी से पूछताछ शुरू किया, लेकिन बातचीत में किशोरी द्वारा गलत जानकारी दी जा रही थी और दिल्ली के बवाना में किसी रिश्तेदार से फोन के माध्यम से बात कराया गया। इसके बाद मुन्नू शर्मा ने किशोरी के आधार कार्ड के जरिए लातेहार पुलिस से संपर्क स्थापित किया। लातेहार थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो...