लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार, संवाददाता। कांग्रेस के संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 कांग्रेसियों ने दावेदारी पेश की है और सभी अपनी-अपनी जीत को तय मान रहे हैं। हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इस प्रक्रिया की शुरुआत की गई, जिसके तहत संगठनात्मक रायशुमारी पूरी कर ली गई है। रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुनील केदार, राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, रामगढ़ विधायक ममता देवी और झारखंड हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक जिले में मौजूद रहे। इन सभी ने स्थानीय कांग्रेसजनों, मीडिया प्रतिनिधियों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से विस्तृत बातचीत की।इस पूरी प्रक्रिया में मनिका विधायक रामच...