लातेहार, मई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धर्मपुर रोड स्थित बेसिक स्कूल के समीप दो बाईकों की आपसी भिड़ंत में चार युवक घायल हो गये। जबकि दो रेफर युवकों को रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार की रात आठ बजे की हैं। घायलों में शाहबाज आलम, तौफीक आलम,अंगद गुप्ता और अभिषेक सिंह शामिल हैं। बताया जाता है कि शाहबाज आलम और तौफीक अम्वाटिकर निवासी एक बाइक से बायपास की ओर जा रहे थे,जबकि अंगद गुप्ता और अभिषेक दोनों बायपास निवासी,अपने बाइक से धर्मपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बेसिक स्कूल के समीप पास दोनों वाहनों में आपसी भिड़त हो गई। सभी घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद शाहबाज आलम, तौफीक को रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से पूरी घटना की जानाकरी ली। वहीं दुर्घटना की...