प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी महाराष्ट्र के लातूर जिले के सौ निवासियों की आबादी के आग्रह पर रामेश्वर गांव के सबसे सम्मानित 75 वर्षीय बाला साहेब कराड़ महाकुम्भ में बसंत पंचमी शाही स्नान पर्व पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। डुबकी लगाकर उन्होंने बीस-बीस लीटर के दो गैलन में त्रिवेणी का जल भरा और वापस अपने गांव लौट गए। उनका संकल्प था गांव की सभी महिलाओं व पुरुषों को जल देकर वर्ष 2026 में तीर्थाटन कराने का। बाला साहेब की चाहत को पूरा करने के लिए गांव के पचास लोग तीर्थाटन पर निकले और उसके अहम पड़ाव में मकर संक्रांति पर्व पर त्रिवेणी में एकसाथ स्नान किया। गांव के आधे निवासियों की तीर्थाटन यात्रा 25 दिसंबर को शुरू हुई थी। जोकि पहली बार अपने गांव से बाहर निकले थे। बाला साहेब गांव में ही रुक गए तो उनके भाई ज्ञानदेव ने यात्रा...