मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक युवक पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। कमरे में ले जाकर लात घूंसों और बेल्टों से बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों की पिटाई से उसकी पीठ बुरी तरह घायल हो गई। एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के नगला रते निवासी राजेश कठेरिया पुत्र रघुनंदन कठेरिया ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि 23 अक्तूबर को 2:30 बजे योगेंद्र कठेरिया ने उसे कॉल करके ग्राम खर्रा थाना दन्नाहर आने के लिए कहा। वह योगेंद्र को पहले से जानता था, पीड़ित अपने साथ अपने मित्र असलम खान पुत्र शमशेर खान निवासी नगला रते को साथ लेकर खर्रा के लिए निकल गया। वह वहां पहुंचकर योगेंद्र से बात कर रहा था, तभी डॉक्टर विपिन कठेरिया पुत्र रंजीत निवासी ग्राम सागोनी थाना दन्न...