फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। शहर में लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए सुबह से विधायक और पार्षद कार्यालयों पर लोगों की भीड़ लग रही है।महिलाओं को आवेदन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यही हाल गुरुवार सुबह विधायक धनेश अदलखा के एनआईटी एक स्थित कार्यालय पर देखने को मिला। दस्तावेजों के अभाव में कई महिलाओं को बिना पंजीकरण के वापस लौटना पड़ा, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा दिवस पर महिलाओं को पहली किस्त के रूप में 2100 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा है। इसे लेकर नगर निगम की ओर से पार्षदों और विधायकों के कार्यालय पर शिविर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को इन शिविरों में महिलाएं सुबह छह बजे से पहुंच गई, ताकि बारी जल्दी आ जाए, लेकिन उन्हें कई को घंटों इंतजार करना पड़ा है। महिलाओं न...