फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद मंडल, मुख्य संवाददाता। हरियाणा दिवस पर शनिवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना शुरू कर दी। जिसकी पहली किस्त के रूप में प्रदेश की 5,22,162 पात्र महिलाओं के खातों में 109 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। प्रत्येक महिला के खाते में 2,100 रुपये पहुंचते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इनमें फरीदाबाद मंडल के जिले फरीदाबाद, पलवल और नूंह की 40 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां लोगों ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल भाषण सुना। ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की भी शुरुआत की, जिससे आम लोगों को रजिस्ट्री की जटिल प्रक्रिया से र...