मथुरा, नवम्बर 7 -- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बृजवासियों ने लाडले ठाकुर जी के साथ परम्परागत दो दिवसीय श्रीराधा रानी की अष्ट सखियों के गांवों की परिक्रमा भजन संकीतन करते हुए लगाई। परिक्रमा में भजन व संकीर्तन की धुनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय श्रीराधा रानी की अष्ट सखियों के गांवों की परिक्रमा का शुभारंभ बरसाना स्थित प्रिया कुंड से बृजाचार्य महाप्रभु नारायण भट्ट के वंशज ललिता पीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णानंद भट्ट, बृजाचार्य गोस्वामी उपेंद्र नारायण भट्ट, पीठ के प्रवक्ता गोस्वामी घनश्याम राज भट्ट, यात्रा के व्यवस्थापक चेयरमैन प्रतिनिधि बरसाना पदम फौजी फौजी के नेतृत्व में विधि विधान पूर्वक जयकारों के साथ हुआ। पहले दिन प्रिया कुंड से परिक्रमा शुरू होकर गाजीपुर, संकेत वट, आजनोक, करहला, कमई, पाडलवन, रावलवन...